.jpg)
एक बात हम सभी अच्छी तरीके से जानते हैं कि आज के समय में महंगाई काफी ज्यादा बढ़ गई है और ऐसे में आम इंसान के लिए अपनी जरूरत की चीजों को लाना भी काफी मुश्किल होता जा रहा है ऐसी मुश्किल घड़ी में EMI आप सभी के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है और हम इस पोस्ट में EMI KYA HAI?
आज हमारे जरूरत की कोई भी चीज खरीदने के लिए काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि हर एक चीज काफी महंगी हो गई है जहां पर अगर हमें ऑफिस या फिर अपने दैनिक काम वह करने के लिए एक मोटरसाइकिल की जरूरत होती है |
ऐसे में मोटरसाइकिल की कीमत 80 हजार रुपे के आस पास होती है और किसी भी आम व्यक्ति के लिए इतनी सारी रकम एक साथ में दे पाना काफी मुश्किल होता है ऐसी परिस्थिति में EMI काफी ज्यादा उपयोगी होती है |
हम कोई भी मोटरसाइकिल, कार और इसके अलावा घर को बना सकते हैं काफी ज्यादा आसान EMI के माध्यम से लेकिन बहुत से ऐसे लोगों को पता नहीं होता है कि EMI KYA HAI? और इसे किस प्रकार से करवाया जाता है |
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही हम यह पोस्ट लेकर आए जहां पर EMI के विषय के ऊपर संपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करेंगे जिससे कि जान पाएंगे कि अगर आप भी एक मोटरसाइकिल या फिर घर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए किस प्रकार से EMI को करवा सकते हैं |
वही हम इससे पहले कि EMI KYA HAI? के बारे में बताना शुरू करें हम यह बताना चाहते हैं अगर आपको और भी बैंकिंग और फाइनेंस से संबंधित जानकारियां चाहिए हमारी वेबसाइट काफी उपयोगी हो सकती है |
EMI KYA HAI?
EMI की फुल फॉर्म (Equated Monthly Installment।) है इसकी फुल फॉर्म के माध्यम से ही आपको अंदाजा हो गया होगा कि EMI क्या होता है लेकिन फिर भी यहां पर हम थोड़ा विस्तार से और सरल शब्दों में बताना चाहेंगे |
जब भी आप बैंक के किसी भी निजी फाइनेंस संस्था से कोई एक साथ में लोन को लेते हैं और उसे फिर चुकाने के लिए किस्त को करवाते हैं जिसे कि एक प्रकार से EMI कहा जाता है |
कोई नया बाइक कल खरीदते हैं और उस पर हम लोन करवाते हैं ऐसे में हमें हर महीने जितने भी समय के लिए हमने लोन करवाया है उसकी हर महीने EMI को देने की जरूरत होती है
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपके पास इतने पैसे नहीं है ऐसे में आप धीरे-धीरे किस्तों के माध्यम से पैसे चुका सकते हैं |
आज के समय में हर कोई इसी के माध्यम से मोटरसाइकिल से लेकर कार खरीदना है जहां पर शुरुआत में आपको काफी कम ही पैसे देने की जरूरत होती है और बाद में आप महीनों के हिसाब से EMI को करवा सकते हैं |
वही जिस भी बैंक से आप करवाते हैं वह बैंक EMI करने के साथ-साथ आप से ब्याज भी लेगा जहां पर आपको कुछ ज्यादा पैसे बैंक को देने की जरूरत होगी जितने का अपने लोन लिया है यह तरीका काफी ज्यादा लोकप्रिय है और लगभग सभी इसका इस्तेमाल करते हैं |
आज के समय में तो ऑनलाइन EMI हो जाती है और आप कोई भी स्मार्ट डिवाइस को ऑनलाइन ई एम आई के माध्यम से खरीद सकते हैं और बाद में आप उन पैसों को धीरे-धीरे करके आसान किस्तों में रह सकते हैं |
ई एम आई करवाने के फायदे और नुकसान
यहां पर अब हम EMI के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे हम स्टार से प्रदान करें जिससे कि अगर आप अभी कोई नया मोटरसाइकिल या कार खरीदने की सोच रहे हैं ऐसे में जरूर इसके फायदों के बारे में अच्छी तरीके से जानकारी होनी चाहिए |
वही हम इसके नुकसान के ऊपर भी बात करेंगे, जिससे कि आपको EMI कि दोनों ही पहलुओं के बारे में संपूर्ण जानकारी अच्छी तरीके से मिल सके |
- ई एम आई का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसके माध्यम से आपका महंगी बाइक कल को भी आसानी से खरीद सकते हैं और उसकी आसान किस्त को करवा कर बाकी के पैसे धीरे-धीरे करके चुका सकते हैं |
- इसके माध्यम से कोई भी महंगा बाइक लेने में समस्या नहीं होगी, इसके अलावा कोई भी खरीदना चाहते हैं जिसकी कीमत 8 लाखों रुपए हैं ऐसे में 2 लाख रुपए आप पहले दे सकते हैं और उसके बाद में बाकी के बचे 6 लाख रुपए की आसान किस्ते करवा सकते हैं |
- लेकिन एक बात का यह भी ध्यान रखना है कि EMI कि नुकसान भी काफी है वहीं पर अगर आपने EMI को भरने में देरी कर दी तो आपको काफी ज्यादा एक्स्ट्रा चार्ज देने की जरूरत होगी, जहां पर बैंक आप से काफी ज्यादा पेनल्टी वसूल सकती है |
- वहीं पर आपको हर महीने महीने की 1 तारीख को पैसे तैयार रखने की जरूरत होगी क्योंकि EMI को बिल्कुल सुनिश्चित समय पर ही देने की जरूरत होती है |
- इसका एक फायदा यह होता है कि इससे आपको एक साथ में कोई भी खरीदने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है जहां पर आप धीरे-धीरे चुका सकते हैं |
निष्कर्ष
इस पोस्ट के जरिए EMI KYA HAI? के ऊपर काफी जानकारी दी है फिर भी किसी प्रकार की जानकारी की जरूरत हो या फिर आपके कोई EMI से संबंधित सवाल है ऐसे में आप नीचे कमेंट के जरिए भी अपने सवालों को पूछ सकते है |